गाँव में रहे सब मस्तमोला
शहर में सब आग का गोला !
गाँव की भोर दिखे नाचते मोर
शहर में गुड मोर्निंग का शोर !
गाँव में खेतो की सुहानी लहर
शहर बरपाए गंदगी का जहर !
गाँव की गुड रोटी, हलवे की टक्कर
देंगे शहर के टोस्ट , ब्रेड, बटर ?
गाँव में बसे परिवार में जान
शहर में रहे पत्नी से भी अनजान !
अठारह या अस्सी गाँव में लगे जवान
शहर में गैस, कब्ज़ आदि से परेशान !
गाँव में उठते बैठते सुने राम का नाम
शहर में सुनाये सब अपने ही काम !
गाँव में सुने भजन, सत्संग, दान
शहर में मुख में रखे सब जाम !
क्या अच्छा, क्या बुरा रखे पहचान
आनंद तो वही, जहाँ स्वच्छ भारत महान !