पेट्रोल रेट बढ़ने के बाद आनंद दाधीच (बहड़) द्वारा लिखी गयी पंक्तियाँ ! आनंद दाधीच की सरल-भाषा वाली चुनी गयी कविताए "दक्षिण भारत" हिंदी दैनिक में प्रकाशित होती है ! इनकी कवितावो का ब्लॉग www.ananddadhich.blogspot.com है !
मै तो हूँ आप जैसा एक बंदा
जब झेलू कसता पेट्रोल का फंदा
साफ़-सुथरा जामना लागे गंदा
मन करे है बन जावूँ स्कन्दा !
ये तो दिशाहीन राज की करामात,
लूट-महंगाई बढे है स्रिफ दिन-रात,
राम-अन्ना जैसे करे विद्रोह तो देवे लात,
येही सच्चे भारत निर्माण के हालात !!
मन के मोहन को फिर देके मौका,
जनता ने जनता से किया धोखा,
कुछ भी नहीं हो रहा अनोखा,
मंत्री चलाये भारत निर्माण की नौका !!!
आजादी बाद देखि न ऐसी सरकार,
करे-सिखाये उच्कोटी का भर्ष्टाचार,
जताए लोकपाल-कालाधन विषय है बेकार,
सोचिये जरा ! भारत निर्माण का आधार !!!!
खोजूं हूँ "सत्यमेव जयते" वाला आमीर,
परखू कष्ट सुलझाने कितना वो गंभीर,
महंगाई-लूट हटाने खींचे लक्ष्मण लकीर,
तब है भारत निर्माण, पुकारे भारत भाग्य शरीर !!!!!
Meanings of used words-स्कन्दा- god of war, करामात-magic, लात-leg, हालात-situation, नौका-boat, उच्कोटी-highlevel, आधार-base, आमीर-name of bollywood celebrity, गंभीर-serious