सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

कौन कहता है कि महँगाई है

कौन कहता है कि महँगाई है
लोगों के तन पे चमाचम
जेवरों की रौनक छायी है 🎎
धोती कुर्ता छोड़ भर-भर,
कपड़ो से अलमारी भर आई है 👗👖

कौन कहता है कि महँगाई है
चाल चलन छोड़, चलाचल
नित नव गाड़ियों की चढ़ाई है🚄🚗
मिसी रोटी भुल घर-घर 
पिज़्ज़ा बर्गर नूडल्स के हलवाई है 🗿

कौन कहता है कि महँगाई है
मुल्तानी मिट्टी छोड़,
फेयर एंड लवली मनभाई है 💄👛
माँ बाप व् जीवन साथी भुल
कुत्तो के संग अब होती घुमाई है 😼

कौन कहता है कि महँगाई है
सभ्यता होती चर चर 
अब कई बन बैठे घर जवाईं है 😜
कौन कहता है कि महँगाई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें