शनिवार, 12 नवंबर 2011

जनता महानो में महान



नर नारी का हो सम्मान,संस्क्रती का रुके नुक्सान
शिक्षा का हो प्रकाश, भ्रष्टाचार का हो नाश !
बेरोजगारी हो दूर, घर में पानी हो भरपूर,
बीजली की न हो कटौती, मुद्रा भण्डार में हो बढौती !
न्याय वंचित न रहे इंसान, सरहद पर रुके घमाशान,
और देश में कम न हो अनाज, ऐसा करे सरकार राज
नहीं तो हर नेता रखे ध्यान, जनता है महानो में महान !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें