बुधवार, 4 नवंबर 2015

यह सामान सज़ा है पर लजा है

Image result for beautiful rich couples sketches
हर सामान सज़ा है 
आज के घरानों में, 
पर किस्तों व् किरायों से लजा है !

यह सामान,
आता है कुछ पल की,
खुशियाँ लेकर, 
देता है फिर कल की
हरपल फ़िकर ! 

यह सामान,
कुछ को भुलवा देता है
प्रियवर का प्यार,
कुछ का छीन लेता है 
माँ-बाप का दुलार,
कुछ को तो दिला देता है 
जिन्दगी से हार ! 👎

फिर भी हर सामान सजा है 
बस कुछ किस्तों व् किरोयों से लजा है ! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें