एक कदम सोच की सफाई को,
मिटाने गन्दगी की खाई को !
एक कदम बईमानी की सफाई को,
इंसान की ईमान से सगाई को !
एक कदम रोगो की सफाई को,
बढ़ाने अपनी उम्र की लम्बाई को !
एक कदम कालाबाज़ारी की सफाई को,
मिटाने तड़पाती महंगाई को !
एक कदम भर्ष्टाचार की सफाई को,
मिटाने गरीबी और तंगाई को !
एक कदम नफरत की सफाई को,
मिटाने जातिवाद की लड़ाई को !
मिटाने गन्दगी की खाई को !
एक कदम बईमानी की सफाई को,
इंसान की ईमान से सगाई को !
एक कदम रोगो की सफाई को,
बढ़ाने अपनी उम्र की लम्बाई को !
एक कदम कालाबाज़ारी की सफाई को,
मिटाने तड़पाती महंगाई को !
एक कदम भर्ष्टाचार की सफाई को,
मिटाने गरीबी और तंगाई को !
एक कदम नफरत की सफाई को,
मिटाने जातिवाद की लड़ाई को !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें